PMKVY 4.0 Registration 2024 :- सभी बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है ! क्योंकि सरकार द्वारा सभी बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) रजिस्ट्रेशन की शुरुवात की गई है। इस योजना के तहत मोदी सरकार का साफ उद्देश्य है कि भारत में रह रहे 25 साल से लेकर 30 साल तक के सभी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को अपने हुनर के आधार पर नौकरी दी जा सके।
चुकी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy 4.0) की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसके तहत बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रकार के स्किल सिखाए जाएंगे यानी बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वह रोजगार के लिए तैयार हो सके। जब आप स्किल सीख लेंगे तो आपको सर्टिफिकेट के साथ नौकरी भी प्रदान की जाएगी। आगे हम आपको PMKVY 4.0 Registration के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
PMKVY 4.0 Online Registration 2024 Highlights
Scheme Name | PMKVY 4.0 |
Dept | Kausal Vikas & Udyamita Mantralaya |
Scheme Name | By Pradhan mantri modi |
Main motto | Training for Unemployed Youth |
No of Training Partners | 32,000 |
Scheme Launched | 15 July 2015 |
No of Training | 40 |
Application Mode | Online |
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 में लगने वाले जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अपना नाम दर्ज करवाना सा चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण कागजात को अपने साथ Carry करना न भूले।
- First of All, Indians are allowed
- Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Passbook
- Educational documents
- Active Mobile no
- Passport size photograph
- Minimum 18 Yrs Old Students
PMKVY 4.0 Registration हेतु योग्यता | Eligibility
अब चुकी अगर आप भी बेरोजगार युवाओं की कतार में शामिल है। तब तो आपके लिए जानना बेहद कारगर होगा कि आखिरकार PMKVY 4.0 Registration हेतु पात्रों की पहचान कैसे की जाए?
- सबसे पहली बात आवेदक युवा बेरोजगार होना चाहिए।
- तत्पश्चात उसके पास काम से कम दसवीं की योग्यता हो।
- आवेदन करने वाले युवा को हिंदी तथा इंग्लिश दोनों का ज्ञान होना चाहिए।
- PMKVY 4.0 में आवेदन करने वाला युवा भारत का स्थाई निवासी हो. तो बेहतर है।
PMKVY 4.0 Online Registration 2024 | ये रहा पोर्टल पर पंजीकरण करने का लेटेस्ट तरीका ! सेक्सी
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.4 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आते ही आपके सामने PMKVY 4.0 का लिंक ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगा. जिस पर आपको फटाक से क्लिक कर देना है।
- अब चुकी क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक कॉपी आपके सामने आ जाएगी. उसको ध्यान से पढ़ने के बाद ही भरे।
- अंत में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके ठीक बाद आपको इसकी Login ID और Password दोनों मिल जाएगी।
पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? (स्टेप बाय स्टेप)
Good 👍👍👍
Please I have a job online
Please reply me my question
Power loom manufacturing machinery sarees manufacturing
jaython viscovich